अंतरराष्ट्रीय
नेपाल के राष्ट्रपति फिर अस्पताल में भर्ती
13-Jun-2023 10:17 PM

ANI
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेपाल के राष्ट्रपति 78 वर्षीय रामचंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी सेहत सामान्य है.
पौडेल का इलाज कर रहे डॉक्टर नीरज बाम ने बताया, “राष्ट्रपति की सेहत ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.”
अस्पताल के मुताबिक़ सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इसी साल अप्रैल में भी उन्हें पेट दर्द और सांस की समस्या के बाद दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जब उन्हें आराम नहीं मिला तो उन्हें 19 अप्रैल को दिल्ली लाया गया जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
एम्स में सफल इलाज के बाद वो वापस नेपाल लौट गए थे.नेपाली कांग्रेस के नेता पौडेल इसी साल मार्च में नेपाल के राष्ट्रपति बने थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे