अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पहली बार रूस से कच्चे तेल का कार्गो पहुँचा है. देश के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसे देश के लिए "परिवर्तन वाला दिन" बताया.
ट्विटर पर पीएम शरीफ़ ने लिखा, “मैंने देश से किया अपना एक और वादा पूरा किया. यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पहला रूसी रियायती कच्चे तेल का कार्गो कराची पहुंच गया है और कल से तेल की निकासी शुरू हो जाएगी.”
अप्रैल में पाकिस्तान और रूस के बीच कम कीमत वाले रूसी कच्चे तेल के लिए समझौता हुआ था और पाकिस्तान ने अपना पहला ऑर्डर दिया था.
रूसी पोत प्योर पॉइंट, एक 183 मीटर लंबा तेल टैंकर से 45,000 मीट्रिक टन तेल लेकर कराची के बंदरगाह पर पहुंचा है.
शहबाज़ शरीफ़ कहा कि यह पाकिस्तान के लिए पहला रूसी तेल कार्गो है, पाकिस्तान और रूस के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत हो चुकी है.
उन्होंने कहा, "मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो इस प्रयास का हिस्सा बने रहे और रूसी तेल आयात के वादे को हक़ीक़त में बदलने में योगदान दिया."
पाकिस्तान रिफाइनरी लिमिटेड (पीआरएल) संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरामको से आयातित कच्चे तेल के साथ मिलाकर रूसी कच्चे तेल को रिफ़ाइन करेगी.
पाकिस्तान अपने कच्चे तेल का 70% आयात करता है, जिसे पीआरएल, नेशनल रिफाइनरी लिमिटेड, पाक अरब रिफाइनरी लिमिटेड और बायको पेट्रोलियम द्वारा रिफ़ाइन किया जाता है. रूस इस आए इस तेल की कीमत का भुगतान बैंक ऑफ़ चाइना की ओर से किया जाएगा. (bbc.com/hindi)