अंतरराष्ट्रीय

तुर्की: सरकारी विस्फोटक फैक्ट्री में धमाका, पांच लोगों की मौत
11-Jun-2023 9:45 AM
तुर्की: सरकारी विस्फोटक फैक्ट्री में धमाका, पांच लोगों की मौत

तुर्की में एक रॉकेट और विस्फोटक कारखाने में हुए भीषण धमाके में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई.

यह हादसा राजधानी अंकारा से 40 किलोमीटर दूर सरकारी स्वामित्व वाली एमकेई रॉकेट एंड एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में शनिवार की सुबह हुआ.

तुर्की के सरकारी टीवी ने बताया कि विस्फोट से आसपास के घरों और दुकानों की खिड़कियां टूट गई. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ फैक्ट्री के डायनामाइट विभाग से धमाके की शुरुआत हुई.

क्षेत्रीय गवर्नर वहाप साहिन ने कहा कि मलबे में कोई कर्मचारी नहीं फंसा है. सरकारी मीडिया के मुताबिक़ घायल कर्मचारियों को स्थानीय अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, वहीं कई घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

पत्रकारों से बात करते हुए गवर्नर ने कहा कि धमाका केमिकल एक्सपेरिमेंट की वजह से हुआ.

उप-रक्षा मंत्री अल्पस्लान कवाकलियोग्लू का कहना है कि वे धमाके से पहले की फुटेज की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में काम करने वाले लोग अपना काम कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हुआ.

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि उसने घटना के संबंध में एक न्यायिक और प्रशासनिक जांच शुरू कर दी है.

वहीं तुर्की में हाल ही में दोबारा चुने गए राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन को भी घटना की जानकारी दी गई है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट