अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन ने कहा- बख़मूत पर रूसी प्राइवेट आर्मी वागनर के कब्जे का दावा फ़र्ज़ी
21-May-2023 10:39 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रूस की प्राइवेट आर्मी वागनर का कहना है कि उसने यूक्रेनी शहर बख़मूत पर कब्जा कर लिया है.
राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने उनकी इस कथित जीत पर उन्हें बधाई भी दी है, लेकिन यूक्रेन ने इन दावों का जोरदार खंडन किया है.
यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वागनर के दावों में कोई दम नहीं है लेकिन उन्होंने माना कि शहर में हालात काफी चिंताजनक है.
बख़मूत में पिछले साल अगस्त से ही भीषण लड़ाई चल रही है. इसे यूक्रेन-रूस जंग की सबसे खूनी लड़ाई कहा जा रहा है. बख़मूत में यूक्रेनी सेना, रूसी सेना और प्राइवेट आर्मी वागनर का कड़ा मुकाबला कर रही है.
इस वजह से लड़ाई इतने लंबे समय तक खिंचती आ रही है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे