अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में बैठक रद्द होने के बाद कहां मिलेंगे मोदी समेत क्वाड देशों के दूसरे नेता
20-May-2023 2:11 PM
ऑस्ट्रेलिया में बैठक रद्द होने के बाद कहां मिलेंगे मोदी समेत क्वाड देशों के दूसरे नेता

ऑस्ट्रेलिया, 20 मई । क्वाड बैठक के लिए जो बाइ़डन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होने के बाद क्वाड नेताओं के बीच हिरोशिमा में अपनी शीर्ष बैठक करने पर सहमति बनी है.

हिरोशिमा में क्वाड के चारों सदस्य देश अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

यहां चारों देश के नेता बैठक कर पिछले एक साल में क्वाड की प्रगति पर समीक्षा कर सकते हैं.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता केरिन जीन पियरे ने बयान जारी कर कहा है कि बाइडन ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज, जापान के पीएम किशिदा फूमियो और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमने-सामने की मुलाकात करेंगे.

इन प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के दौरान सामरिक मसलों के साथ डिजिटल टेक्नोलॉजी, सबमरीन केबल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमता निर्माण समेत कई मुद्दों पर सहयोग की चर्चा होगी (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट