अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत
24-Apr-2023 4:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ढाका, 24 अप्रैल। बांग्लादेश में भारी बारिश के बीच दो घंटे से भी कम समय में सिलसिलेवार आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सुनामगंज, मौलवीबाजार और सिलहट जिलों के अलग-अलग इलाकों में मौतों की सूचना मिली।
अधिकतर मौतें ग्रामीण इलाकों में हुईं जहां लोग अपने खेतों पर काम कर रहे थे।
साल के इस समय के दौरान घनी आबादी वाले देश में बज्रपात से मौतों की खबर आम है।
बांग्लादेश में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों में वृद्धि देखी गई है, पिछले कुछ सालों में सालाना सैकड़ों मौतें दर्ज की गई हैं।
विशेषज्ञों का दावा है कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण है। बांग्लादेश इस मामले में अधिक संवेदनशील है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे