अंतरराष्ट्रीय

चीन के उप विदेश मंत्री सुन विदोंग ने ताइवान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की टिप्पणी पर शिकायत दर्ज कराई है.
चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उप विदेश मंत्री सुन विदोंग ने दक्षिण कोरिया के दूत के सामने इस 'ग़लत' टिप्पणी पर शिकायत दर्ज कराई है.
विदोंग ने उनके सामने 'सालम रिप्रजेंटेशन' दिया था. कूटनीतिक शब्दावली में 'सालम रिप्रजेंटेशन' का मतलब औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराना होता है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि ताइवान के इर्द-गिर्द जो तनाव बढ़ा है उसकी वजह बल प्रयोग के जरिये यथास्थिति को बदलने की कोशिश है.
उन्होंने कहा कि वो ऐसे किसी बदलाव के ख़िलाफ़ हैं.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा, ''ताइवान का मुद्दा सिर्फ चीन और उसके बीच का नहीं है. उत्तर कोरिया की तरह ये एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. ''
इसके बाद चीनी उप विदेश सुन विदोंग कहा कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की टिप्पणी को 'कतई मंजूर' नहीं किया जा सकता. (bbc.com/hindi)