अंतरराष्ट्रीय

फ़ॉक्स न्यूज़ को ग़लत रिपोर्टिंग के लिए भरने पड़े 78.75 करोड़ डॉलर
19-Apr-2023 9:50 AM
फ़ॉक्स न्यूज़ को ग़लत रिपोर्टिंग के लिए भरने पड़े 78.75 करोड़ डॉलर

फ़ॉक्स न्यूज़ ने साल 2020 के अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों पर अपनी रिपोर्टिंग को लेकर वोटिंग मशीन कंपनी डोमिनियन के साथ चल रहे एक मानहानि का मामला सुलझा लिया है.

इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. आख़िर वक़्त के इस सेटलमेंट में फ़ॉक्स न्यूज़ नेटवर्क ने डोमिनियन को 78.75 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है.

डोमिनियन का तर्क था कि चैनल ने अपनी रिपोर्ट में ग़लत दावा किया कि डॉनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ वोटों में धांधली हुई, इससे कंपनी को व्यापार में नुक़सान हुआ.

इस डील के बाद फ़ॉक्स ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव रूपर्ट मडोक अदालत में पेशी से बच गए.

इस मामले में जो डील हुई उसके लिए जज की सहमति की ज़रूरत नहीं होती है.

एक बयान में, फ़ॉक्स न्यूज़ ने कहा कि अमेरिका के हालिया इतिहास में ये सबसे प्रत्याशित मानहानि मामलों में से एक था. मंगलवार का हुआ समझौता "पत्रकारिता के उच्च मानकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता" को दर्शाता है.

डोमिनियन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन पोलोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सौदे में फ़ॉक्स न्यूज़ ने माना है कि उसने "झूठ बोला, जिससे कंपनी को भारी नुक़सान हुआ है."

डोमिनियन के वकील जस्टिन नेल्सन ने कहा कि "सच्चाई मायने रखती है."

उन्होंने कहा, "झूठ के परिणाम होते हैं, दो साल पहले झूठ और मनगढंत कहानियों ने अमेरिका भर में डोमिनियन और चुनाव अधिकारियों को एक ऐसी दुनिया में खड़ा कर दिया जहां लोग एक तरह की ‘कॉन्सपिरेसी थ्योरी’ बना रहे थे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट