अंतरराष्ट्रीय

सूडान में अमेरिकी राजनयिक क़ाफ़िले पर हमला, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने दी जानकारी
18-Apr-2023 12:23 PM
सूडान में अमेरिकी राजनयिक क़ाफ़िले पर हमला, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने दी जानकारी

photo SOCIAL MEDIA


सूडान, 18 अप्रैल । सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रहे हथियारबंद संघर्ष के दौरान एक अमेरिकी राजनयिक क़ाफ़िले पर हमला हुआ है. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, ''ये लापरवाही भरी कार्रवाई है. निश्चित तौर पर ये गैर जिम्मेदाराना है और असुरक्षित है.''

इससे पहले ख़बर थी कि सूडान में ईयू के राजदूत एडेन ओ'हारा पर खार्तूम स्थित उनके घर पर हमला किया गया था. हालांकि आयरलैंड के विदेश मंत्री माइकल मार्टिन ने बताया कि ओ'हारा को ज्यादा चोट नहीं आई है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच तीन दिन से चले आ रहे संघर्ष में 185 लोग मारे गए हैं और 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
खार्तूम में हवाई हमले, बमबारी और छोटे हथियारों से हमले हो रहे हैं. सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स दोनों ने खार्तूम की अहम जगहों पर कब्जे़ का दावा किया है.

विस्फोटों से बचने के लिए नागरिकों ने इनमें से कुछ ठिकानों पर शरण लिया हुआ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट