अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के केंटकी में बैंक में गोलीबारी में पांच की मौत
10-Apr-2023 9:45 PM

CBS
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के केंटकी शहर के एक बैंक में हुई गोलीबारी में एक बंदूकधारी और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सोमवार सुबह ओल्ड नेशनल बैंक में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में संदिग्ध की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि यह शख्स बैंक का पूर्व कर्मचारी है.
पुलिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार लगभग 08:30 बजे शूटिंग की जानकारी मिली थी.
इसके क़रीब तीन मिनट बाद पुलिस वहां पहुंच गई और पुलिस और संदिग्ध के बीच गोली बारी शुरू हुई.
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरा या फिर उसने खुद को गोली मार ली. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे