अंतरराष्ट्रीय

JENNA BASCOM PHOTOGRAPHY
मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक और उनकी प्रेमिका ऐन लेसली स्मिथ ने अपनी सगाई कैंसिल कर दी है. कुछ सप्ताह पहले ही दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है.
वैनिटी फ़ेयर मैग़ज़ीन ने 92 वर्षीय मर्डोक के एक क़रीबी सूत्र के हवाले से बताया कि रूपर्ट अपनी प्रेमिका स्मिथ के धार्मिक विचारों से असहज थे.
बीते साल अपनी चौथी पत्नी से अलग हुए रूपर्ट मर्डोक ने ताज़ा घटनाक्रम पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हालांकि, उन्होंने बीते महीने स्मिथ के साथ सगाई की घोषणा की थी.
दोनों की मुलाक़ात बीते साल कैलिफ़ोर्निया में एक इवेंट के दौरान हुई थी.
मार्च महीने में ही रूपर्ट मर्डोक ने अपने पब्लिकेशंस में से एक न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया था, "मैं प्यार में पड़ने से डरा हुआ था, लेकिन मैं जानता था कि ये मेरा आख़िरी प्यार है. ये बेहतर है. मैं ख़ुश हूं." (bbc.com/hindi)