अंतरराष्ट्रीय

भारतीय आई ड्रॉप को लेकर अमेरिका की चेतावनी जारी, संक्रमण और अंधेपन के लिए बताया ज़िम्मेदार
04-Apr-2023 10:36 AM
भारतीय आई ड्रॉप को लेकर अमेरिका की चेतावनी जारी, संक्रमण और अंधेपन के लिए बताया ज़िम्मेदार

अमेरिकी फ़ूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) ने भारत में बने आई ड्रॉप का उपयोग करने के ख़िलाफ़ चेतावनी जारी की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ अमेरिका में कम से कम 55 लोगों में संक्रमण, अंधेपन और प्रतिकूल घटनाओं के लिए ये आई ड्रॉप ज़िम्मेदार है, यहां तक की इससे एक मौत भी हुई है.

एफ़डीए ने गुरुवार को कहा कि आर्टिफ़िशिल टिअर्स आई ड्रॉप जिसे भारत की ग्लोबल फ़ार्मा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड बनाती है, इससे बैक्टिरियल संक्रमण का ख़तरा है और इस कंपनी ने मैनुफ़ैक्चरिंग के मानकों का उल्लंघन किया है.

चेन्नई स्थित कंपनी ग्लोबल फ़ार्मा हेल्थकेयर ने बुधवार को अमेरिका में उपभोक्ता स्तर पर आई ड्रॉप के बचे हुए स्टॉक को लेकर वॉलंटरी रिकॉल (वापस मांगना) जारी किया है. अमेरिका में इस आईड्रॉप के डिस्ट्रीब्यूटर एज़्रीकेयर एलएलसी और डेलसैम फ़ार्मा हैं.

रॉयटर्स को भारत सरकार के एक सूत्र ने बताया कि केंद्र और राज्य दवा नियामकों ने ग्लोबल फ़ार्मा हेल्थकेयर के चेन्नई प्लांट में एक टीम भेजी है.

बीते साल ऐसे ही एक भारतीय कफ़ सीरप से गांबिया में 70 बच्चों के मरने की घटना सामने आई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट