अंतरराष्ट्रीय

चीन की चेतावनी के बीच अमेरिका पहुंची ताइवान की राष्ट्रपति
30-Mar-2023 12:11 PM
चीन की चेतावनी के बीच अमेरिका पहुंची ताइवान की राष्ट्रपति

चीन, 30 मार्च । ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन चीन की आलोचना के बीच अमेरिकी प्रांत न्यू यॉर्क पहुंच गयी हैं.

चीन ने इस मामले में अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि इस दौरे के परिणाम बेहद गंभीर होंगे.

साइ इंग-वेन इस समय पर अपने सेंट्रल अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरे के बीच ही वह न्यू यॉर्क पहुंची है.

अपने दौरे के अंतिम पड़ाव में वह अमेरिकी संसद की प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मेक्कार्थी से मिल सकती हैं.

चीन ने इस तरह की बैठक की निंदा करते हुए कहा है कि अगर ये बैठक होती है तो इससे गंभीर टकराव हो सकते हैं.

अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चीन को साइ के दौरे को लेकर प्रतिक्रिया ज़रूरत से ज़्यादा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट