अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: आग से राइट बंधुओं के विमान कारखाने को नुकसान पहुंचा
27-Mar-2023 1:46 PM
अमेरिका: आग से राइट बंधुओं के विमान कारखाने को नुकसान पहुंचा

डेटन, 27 मार्च अमेरिका के ओहायो में रविवार को तड़के आग लगने से एक व्यावसायिक इमारत परिसर के उस हिस्से को नुकसान पहुंचा जहां राइट बंधुओं द्वारा स्थापित ऐतिहासिक हवाई जहाज कारखाना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए डेटन के अग्निशमन दल को देर रात करीब ढाई बजे मौके पर भेजा गया। परिसर में भीषण आग लगी थी, जिसे पानी डालकर बुझाने की कोशिश की गई।

स्थानीय अखबार ‘‘द डेटन डेली न्यूज’’ के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने के लगभग 12 घंटे के बाद भी दमकल कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे।

अखबार के मुताबिक, राइट बंधुओं के ऐतिहासिक हवाईजहाज कारखाने सहित कई इमारतों से काला धुआं और आग की लपटें निकल रही थी।

कैप्टन ब्रैड फ्रेंच ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऐतिहासिक हवाईजहाज कारखाना राष्ट्रीय ऐतिहासिक रजिस्टर में राइट बंधुओं द्वारा स्थापित पहली विमान निर्माण सुविधा के रूप में सूचीबद्ध है।

नेशनल एविएशन हेरिटेज एरिया के कार्यकारी निदेशक मैकेंजी विटमर ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि समूह "आग लगने की घटना से बहुत दुखी है जिसने हमारी ऐतिहासिक राइट कंपनी के हवाई जहाज कारखाने को नुकसान पहुंचाया। यह हमारी ऐतिहासिक धरोहर है।"

उन्होंने बताया कि अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि राइट भाइयों द्वारा नवंबर 1909 में 'राइट कंपनी' की स्थापना की गई थी जिसमें 13 विभिन्न मॉडल के लगभग 120 हवाई जहाज बनाए जा चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन अभी जारी नहीं किया गया है। (एपी)


अन्य पोस्ट