अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: सिख परेड के दौरान चली गोलियां, दो सिख गंभीर रूप से ज़ख़्मी
27-Mar-2023 9:43 AM
अमेरिका: सिख परेड के दौरान चली गोलियां, दो सिख गंभीर रूप से ज़ख़्मी

अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत की राजधानी सेकरामेंटो में रविवार दोपहर एक गुरुद्वारे में दो सिखों को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है.

इन दोनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि ये मामला नफ़रती हिंसा का नहीं है और गोलीबारी जान-पहचान के दो लोगों के बीच हुई है.

ये हमला तब हुआ, जब ब्राडशॉ सिख सोसाइटी की ओर से पहली बार सिख परेड निकाली जा रही थी.

सिख सोसाइटी के बयान के मुताबिक़, ''परेड शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने एक धार्मिक आयोजन में खलल डालने की कोशिश की. हम उम्मीद करते हैं कि दोषियों को सज़ा मिलेगी. हमला करने वाले परेड का हिस्सा नहीं थे.''

पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट