अंतरराष्ट्रीय

पोर्न स्टार से जुड़े मामले में ट्रंप को गिरफ़्तारी का डर, समर्थकों से क्या कहा?
19-Mar-2023 8:40 AM
पोर्न स्टार से जुड़े मामले में ट्रंप को गिरफ़्तारी का डर, समर्थकों से क्या कहा?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें कथित तौर पर एक पूर्व पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में गिरफ़्तार किया जा सकता है.

उन्होंने अपने समर्थकों से गिरफ़्तारी से जुड़ी ऐसी किसी भी पहल का विरोध करने को कहा है. पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा है कि अगर उनकी गिरफ़्तारी होती है तो समर्थक इसका जोरदार विरोध करें.

ट्रंप के एक वकील ने कहा कि उन्होंने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर ये बयान दिया है. अगर ऐसा होता है तो वो पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जिनके ख़िलाफ़ किसी आपराधिक मामले में अभियोग चलेगा.

अगर वो गिरफ़्तार होते हैं तो इससे 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने का उनका अभियान खटाई में पड़ सकता है. ट्रंप के ख़िलाफ़ इस मामले में पिछले पांच साल से जांच चल रही है.

आरोप है कि ट्रंप की ओर से पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए पैसे दिए गए. डेनियल के मुताबिक़ ये पैसे उन्हें 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले दिए गए थे.

स्टॉर्मी डेनियल ने कहा था कि उन्हें 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने उनसे अपने संबंधों के बारे में न बताने के एवज में एक लाख तीस हज़ार डॉलर दिए थे.

लेकिन ट्रंप ने कहा था कि स्टॉर्मी डेनियल से उनका कोई यौन संबंध नहीं रहा है. उनका कहना है कि ये केस राजनीति से प्रेरित है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट