अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मॉस्को में मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
17-Mar-2023 4:23 PM
यूक्रेन संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मॉस्को में मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

नई दिल्ली, 17 मार्च ।  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ़्ते मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे.

रूस ने कहा है कि दोनों "व्यापक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग" को लेकर चर्चा करेंगे.

मुलाक़ात ऐसे समय पर होगी, जब चीन ने यूक्रेन की जंग को ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा है.

इस प्रस्ताव पर पश्चिमी देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

हालाँकि पश्चिमी देशों ने चीन को रूस को हथियार न देने की चेतावनी दी है.

हालाँकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

चीन के विदेश मंत्री ने कहा है जिनपिंग पुतिन के न्योते पर रूस जा रहे हैं और 20 से 22 मार्च तक वहाँ रहेंगे.

चीन के एक प्रवक्ता ने इसे "मित्रता और शांति" का दौरा बताया है.

फ़रवरी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि वो जिनपिंग से मिलकर उनके प्रस्ताव पर चर्चा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा था, "मैं सच में इस बात पर भरोसा करना चाहता हूँ कि चीन रूस को हथियार सप्लाई नहीं कर रहा है."

हालाँकि अमेरिका ने कहा है कि चीन हथियारों की सप्लाई के बारे में विचार कर रहा है.

अमेरिकी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि जिनपिंग रूस दौरे के बाद ज़ेलेस्की से वर्चुअल मुलाक़ात करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट