अंतरराष्ट्रीय

वेस्ट बैंक में इसराइली छापेमारी में चार फ़लस्तीनियों की मौत
17-Mar-2023 9:31 AM
वेस्ट बैंक में इसराइली छापेमारी में चार फ़लस्तीनियों की मौत

इसराइली बलों ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में एक छापेमारी के दौरान चार फ़लस्तीनियों को मार दिया है. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

इसराइली सेना का कहना है कि जिन लोगों को मारा गया है उनमें से दो की ''आतंकी गतिविधियों'' के मामले में तलाश थी और एक शख़्स ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान फ़ायरिंग भी हुई.

फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, मारे गए लोगों में एक 16 साल का लड़का भी है.

वहीं, छापेमारी में हुई फ़ायरिंग में 20 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है.

इसराइल के लोगों पर फ़लस्तीनी हमले बढ़ने के चलते इस साल की शुरुआत से वेस्ट बैंक में इसराइल की कार्रवाई और ज़्यादा घातक हो गई है. इस दौरान हमलावर और आम नागरिक दोनों की मौत हुई है.

इसराइली बलों की कार्रवाई में 80 चरमपंथी और आम नागरिक मारे गए हैं और इसराइल में फ़लस्तीनी हमलों में 13 आम लोगों की मौत हुई है.

जेनिन में हुई छापेमारी के दौरान इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़), शिन बेट सिक्योरिटी सर्विस और बॉर्डर पुलिस से विशेष बल गुरुवार दोपहर को शहर में पहुंचा था.

अहमद ख़लाफ़ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ''उन्होंने दरवाज़े खोले और उनमें से एक ने निदाल खज़ेम के सिर पर गोली मार दी. अल-क़ासम ब्रिगेड्स (हमास सैन्य ईकाई) से हमारे भाई यूसुफ श्रीम (हमास सैन्य इकाई से) ने भागने की कोशिश की, लेकिन विशेष बल उसके पीछे भागे और सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई. वो इसमें शामिल नहीं था.''

आईडीएफ़ का आरोप है कि खज़ेम और एक अन्य चरमपंथी यूसुफ़ अबु अशरीन ''अहम आतंकी गतिविधियों'' में शामिल थे. इन्हें छापेमारे में निशाना बनाया गया. ये साफ़ नहीं है कि यूसुफ़ अबु अशरीन और युसूफ़ श्रीम एक ही शख़्स हैं या नहीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट