अंतरराष्ट्रीय
अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों के शव मिले
16-Mar-2023 9:38 PM

Pinaki Das/BBC
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-पिनाकी दास
अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर के मलबे से दो पायलटों के शव बरामद किए गए हैं. सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है.
भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये दुर्घटना बोमडिला के पश्चिम में मंडाला के पास हुई है.
सेना के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर ऑपरेशनल ड्यूटी पर था. सुबह के सवा नौ बजे उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था.
इसके बाद बचाव टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. सेना के प्रवक्ता ने सुबह कहा था कि शुरुआती जांच से लगता है कि ख़राब मौसम और कोहरे का कारण कम विज़िब्लिटी हादसे का कारण हो सकता है.
सेना ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे