अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी पाबंदियों के बावजूद ईरान का तेल निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
12-Mar-2023 9:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ईरान का कहना है कि साल 2018 में अमेरिकी प्रतिबंध फिर से लगने के बाद से उसका तेल निर्यात सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है.
ईरान के तेल मंत्री जावेद ओजी के मुताबिक पिछले साल ईरान के तेल निर्यात में पिछले 12 महीनों के मुक़ाबले 8 करोड़ बैरल की बढ़ोतरी हुई. वहीं बीते दो साल के मुक़ाबले ईरान का तेल निर्यात 19 करोड़ बैरल बढ़ गया है.
विश्लेषकों का मानना है कि ईरान के तेल निर्यात में बढ़ोतरी की इस वजह के पीछे चीन और वेनेज़ुएला में बढ़ी मांग है.
साल 2018 में अमेरिका ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर हो गया था और ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे.
इन प्रतिबंधों की वजह से ईरान का तेल निर्यात कम हुआ था और तेल से उसकी आय में भारी गिरावट आई थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे