अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब इन देशों के लोगों को देगा इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा
10-Mar-2023 10:51 AM
सऊदी अरब इन देशों के लोगों को देगा इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सभी नागरिक, चाहे वो किसी भी पेशे से जुड़े हों,अब सऊदी अरब के पर्यटक वीज़ा के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से आवेदन कर सकते हैं.

जीसीसी खाड़ी देशों का समूह है जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, क़तर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात शामिल है.

सऊदी की प्रेस एजेंसी ने बताया कि पर्यटक वीज़ा धारकों को सऊदी अरब के विभिन्न इलाक़ों का दौरा करने और उमराह करने की अनुमति मिलेगी.

किसी भी पेशे से जुड़े जीसीसी निवासियों को सऊदी अरब आने की इजाज़त उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत किंगडम चाहता है कि उसका इतिहास और विरासत ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचे.

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल-ख़तीब ने कहा, "जीसीसी के निवासियों के लिए वीज़ा आवेदन अब सरल और अधिक सुविधाजनक होगा. आवेदन करने वाले किसी भी पेशे से जुड़े हों, इसका कोई फ़र्क नहीं पड़ता."

मंत्रालय ने कहा है कि सभी जीसीसी निवासी "विजिट सऊदी" प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन करके इलेक्ट्रॉनिक पर्यटक वीज़ा पा सकते हैं और इस वीज़ा से सीधे सऊदी में एंट्री मिल जाएगी.

बशर्ते जाने वाले का रेसीडेंसी परमिट कम से कम तीन महीने और पासपोर्ट कम से कम छह महीने के लिए वैध हो.

हालांकि हज के सीज़न में इस वीज़ा से उमराह नहीं करने दिया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट