अंतरराष्ट्रीय

रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना
09-Mar-2023 11:04 AM
रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना

कीव, 9 मार्च। रूस ने बृहस्पतिवार तड़के यूक्रेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए, जिसमें ऊर्जा बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के अधिकारियों और मीडिया ने यह जानकारी दी।

कई सप्ताह के बाद इस तरह के व्यापक मिसाइल हमलों के कारण पूरे यूक्रेन में हवाई हमले से संबंधित सायरन बजने लगे।

पूर्वोत्तर खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने खारकीव पर 15 से अधिक हमलों की जानकारी दी।

उन्होंने संदेश ऐप ‘टेलीग्राम’ पर कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे एक बार फिर निशाने पर।’’

दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने भी ओडेसा पर हमले की सूचना देते हुए कहा कि हमलों में ऊर्जा सुविधाएं तथा आवासीय इमारतें प्रभावित हुई हैं।

नीपर, लुत्सक और रीवने शहर में भी ऐसे ही हमलों की खबर है।

एपी निहारिका सुरेश सुरेश 0903 0955 कीव (एपी)


अन्य पोस्ट