अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत, चार घायल
08-Mar-2023 11:50 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कराची, 8 मार्च। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में एक महिला और दो नाबालिग लड़कियों सहित कम से कम सात सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात सिरी कलां इलाके में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट की वजह से मिट्टी की दीवार वाले एक कमरे के धंसने के बाद हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “रात में जब परिवार का कोई सदस्य हीटर चालू करने के लिए उठा तो गैस लीक होने से धमाका हो गया।”
उन्होंने बताया, “इस विस्फोट में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, दो नाबालिग लड़कियों और तीन बेटों की मौत हो गई।”
पुलिस ने बताया कि दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे