अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में होली मनाने से रोकने के दौरान हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्रों के घायल होने का दावा किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ये मामला सोमवार का है जब एक कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों ने कथित तौर पर हिंदू समुदाय के छात्रों को होली खेलने से रोका.
ये वाक़या पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज का है जहाँ क़रीब 30 छात्र होली खेलने के लिए पहुँचे थे.
यूनिवर्सिटी के छात्र और प्रत्यक्षदर्शी काशिफ़ ब्रोही ने पीटीआई को बताया, "जैसे ही लॉ कॉलेज के लॉन में छात्र जुटे, इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली खेलने से रोकना शुरू कर दिया. इसकी वजह से झड़प हुई और 15 हिंदू छात्र घायल हो गए."
ब्रोही ने ये भी दावा किया कि हिंदू समुदाय के छात्रों ने होली मनाने के लिए पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन से मंज़ूरी ले ली थी.
झड़प में घायल होने वाले एक अन्य छात्र खेत कुमार ने कहा कि आईजेटी के सदस्यों के व्यवहार के खिलाफ़ छात्रों ने वाइस चांसलर ऑफ़िस के बाहर प्रदर्शन किया तो गार्ड्स ने उन्हें वहाँ से धक्का देकर निकाल दिया.
कुमार ने कहा, "हमने आईजेटी और सिक्योरिटी गार्ड्स के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक एफ़आईआर नहीं की गई है."
पंजाब यूनिवर्सिटी में आईजेटी के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस मामले में अपने छात्रों के शामिल होने के दावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया.
वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुर्रम शहज़ाद ने पीटीआई को बताया कि प्रशासन ने लॉन में होली खेलने की इजाज़त नहीं दी थी.
वीसी ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं. (bbc.com/hindi)