अंतरराष्ट्रीय

चीन ने सात फ़ीसदी बढ़ाया रक्षा का बजट, सेना को मज़बूत करने पर ज़ोर
05-Mar-2023 10:25 PM
चीन ने सात फ़ीसदी बढ़ाया रक्षा का बजट, सेना को मज़बूत करने पर ज़ोर

BBC


चीन इस साल अपने सैन्य बजट में सात फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करेगा.

चीन की संसद के सत्र की शुरुआत करते हुए प्रीमियर ली केकियांग ने बजट में बढ़त की घोषणा करते हुए कहा कि चीन को सीमित करने के प्रयास तेज़ हो रहे हैं.

चीन अपनी सेना पर सालाना क़रीब दो सौ अरब डॉलर ख़र्च कर रहा है. हालांकि चीन का ये बजट उसके प्रतिद्ंवदी अमेरिका के मुक़ाबले बहुत कम है जो उससे चार गुणा अधिक ख़र्च करता है.

चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था की विकास दर से अधिक बढ़ोत्तरी सैन्य बजट में की है.

विश्लेषक मानते हैं कि चीन की सैन्य बजट में ये बढ़ोत्तरी उसकी अपनी सेना को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

वहीं अन्य क्षेत्रीय शक्ति जापान जैसे देश भी अपना सैन्य बजट बढ़ा रहे हैं.

भारत ने साल 2023-24 के लिए 72.4 अरब डॉलर का सैन्य बजट घोषित किया है.

भारत सेना पर ख़र्च करने के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है.

हालांकि साल 2022-23 के लिए भारत का सैन्य बजट 76.88 अरब डॉलर था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट