अंतरराष्ट्रीय

जेनेवा में भारत विरोधी पोस्टरः भारत ने स्विस दूत को तलब किया
05-Mar-2023 8:56 PM
जेनेवा में भारत विरोधी पोस्टरः भारत ने स्विस दूत को तलब किया

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत ने रविवार को भारत में स्विट्ज़रलैंड के राजदूत को तलब किया है.

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की इमारत के बाहर भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने के मामले में भारत ने स्विस दूत को तलब किया है.

स्विट्ज़रलैंड के दूत ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भरोसा दिया है कि वो इस बारे में भारत की चिंताओं को अपने देश के समक्ष रखेंगे.

पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है, “विदेश मंत्रालय में पश्चिम मामलों के सचिव ने आज स्विट्ज़रलैंड के दूत को तलब किया और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की इमारत के बाहर भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने को लेकर भारत का विरोध दर्ज करवाया.”

अधिकारी के मुताबिक स्विट्ज़रलैंड के दूत ने कहा है कि वो भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ अपने देश के समक्ष रखेंगे.

दूत ने कहा है कि जेनेवा में पोस्टर ऐसी जगह लगाए गए हैं जो सभी के लिए उपलब्ध हैं लेकिन किसी भी तरह से हम उस दावे का समर्थन नहीं करते हैं ना ही ये स्विट्ज़रलैंड सरकार का आधिकारिक पक्ष है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट