अंतरराष्ट्रीय

जॉर्डन की राजकुमारी की शादीः कौन है यूनानी मूल का दूल्हा?
05-Mar-2023 8:52 PM
जॉर्डन की राजकुमारी की शादीः कौन है यूनानी मूल का दूल्हा?

Jordan Royal Family


जॉर्डन के शाही परिवार ने राजकुमारी इमान की शादी की तारीख़ की घोषणा कर दी है.

राजकुमारी इमान अगले रविवार को शादी करेंगी.

उनके मंगेतर जमील एलेक्सेंडर थर्मियोटिस का जन्म वेनेज़ुएला में हुआ था और वो यूनानी मूल के हैं.

जमील न्यूयॉर्क की एक वेंचर कैपिटल फ़र्म में मैनेजिंग पार्टनर हैं.

इमान और जमील की सगाई पिछले साल हुई थी.

शाही परिवार की तरफ़ से जारी बयान में इस दंपति को जीवनभर के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं.

राजकुमारी इमान किंग अब्दुल्लाह द्वितीय और क्वीन रानिया अल अब्दुल्लाह की बेटी हैं.

पिछले साल दंपती की सगाई के मौके पर क्वीन रानिया ने कहा था, “मुबारक हो मेरी प्यारी बेटी इमान, तुम्हारी मुस्कान हमेशा से ही प्यार का एक तोहफ़ा रही है. जिस दिन से तुम पैदा हुई हो मैंने इसे सहेजा है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट