अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब से मिले तोहफ़े पर ब्राज़ील में घमासान, पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर लगे आरोप
05-Mar-2023 6:06 PM
सऊदी अरब से मिले तोहफ़े पर ब्राज़ील में घमासान, पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर लगे आरोप

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो ने सऊदी अरब से तोहफ़े में मिली जूलरी को बिना जानकारी दिए देश में लाने के आरोपों को खारिज किया है.

बोलसोनारो को हराकर राष्ट्रपति बने लुइज़ लूला डा सिल्वा की सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी.

शुक्रवार को ब्राज़ील के अख़बार ओ एस्तादो दे सेंट पाउलो ने एक ख़बर में दावा किया था कि बोलसोनारो की सरकार के एक सदस्य ने 32 लाख डॉलर की क़ीमत के एक जूलरी सेट को अवैध तरीक़े से देश में लाने की कोशिश की थी.

इस जूलरी सेट में हीरो का नेकसेल, घड़ी, कानों के बुंदे और अन्य जूलरी आइटम थे.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सऊदी सरकार ने ये जूलरी तोहफ़े के रूप में बोलसोनारो की पत्नी को दी थी.

ब्राज़ील में सऊदी अरब के दूतावास ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बोलसोनारो ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में इन आरोपों पर कहा है, "मुझ पर ऐसे तोहफ़े लेने का आरोप लग रहा है जो ना मैंने मांगा था और जो ना मुझे मिला है. मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है, मैं कभी कोई ग़ैर क़ानूनी काम नहीं करता हूं."

हालांकि राष्ट्रपति लूला की सरकार में न्याय मंत्री फ्लावियो डीनो ने कहा है कि वो संघीय जांच की मांग कर रहे हैं. लूला की पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

वहीं अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि क़रीब 32 लाख डॉलर क़ीमत की ये जूलरी ब्राज़ील के कस्टम एजेंटों को पूर्व ऊर्जा मंत्री बेंटो अलबुकर्के के एक सहयोगी के बैकपैक से मिली थी.

अक्तूबर 2021 में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री अलबुकर्के मध्य पूर्व की एक यात्रा से लौट रहे थे.

इस जूलरी को एयरपोर्ट पर ही ज़ब्त कर लिया गया था. ब्राज़ील के क़ानून के मुताबिक एक हज़ार डॉलर से अधिक की किसी भी वस्तु को देश में दाख़िल होने से पहले घोषित करना होता है.

अख़बार ने दावा किया है कि बोलसोनारो सरकार ने कई बार इस जूलरी को कस्टम विभाग से हासिल करने की कोशिश की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट