अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट ने गौतम अदानी समूह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गौतम अदानी समूह को हिंडनबर्ग रिसर्च के सामने आने के बाद से ही आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
अदानी समूह के ऑस्ट्रेलिया में भी कई प्रोजेक्टस हैं, इनमें कोयले का एक मेगा प्रोजेक्ट भी है जिसको ऑस्ट्रेलिया में विरोध का सामना भी करना पड़ा है.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबट ने अदानी समूह की तारीफ़ में कुछ कहा है.
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में टोनी एबट बोले, "आरोप लगाना आसान है. आरोप लगाने से कोई बात सच नहीं हो जाती है. मेरा अनुभव कहता है कि जब तक दोष साबित नहीं हो जाता है तब तक आप निर्दोष हैं."
टोनी एबट ने कहा, "मुझे यक़ीन है कि जांचकर्ता मामले को देख रहे होंगे. जहां तक मेरी बात है, मैं अदानी समूह का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भरोसा किया और निवेश किया."
टोनी एबट 2013 से 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अदानी समूह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ सवाल उठाए थे.
इस रिसर्च पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक कमिटी गठित की है और जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. (bbc.com/hindi)