अंतरराष्ट्रीय
ग्रीस में ट्रेन हादसा, 16 लोगों की मौत
01-Mar-2023 8:16 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ग्रीस में हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.
ये हादसा दो ट्रेनों के आपस में टकराने से हुआ है. उत्तरी ग्रीस में हुए इस हादसे के बारे में इमरजेंसी सर्विसेज़ ने जानकारी दी है.
हादसा मंगलवार देर शाम को हुआ था.
बचाव दल के लोग मौक़े पर हैं और यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
हादसे की जगह पर आग लगने की भी ख़बर है.
दुर्घटना पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने से हुई है.
फ़ायर ब्रिगेड ने बताया कि घटनास्थल पर लगी आग को बुझाने के लिए 17 गाड़ियां भेजी गई हैं.
हादसे की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बचाए गए एक शख़्स ने बताया- लोग घबराए हुए थे और चिल्ला रहे थे.
एक दूसरे यात्री ने कहा- ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे