अंतरराष्ट्रीय

रूसी हमले के एक साल पूरा होने पर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और रूस ने क्या कहा
24-Feb-2023 8:30 PM
रूसी हमले के एक साल पूरा होने पर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और रूस ने क्या कहा

रूस के हमले के एक साल पूरा होने के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन इस साल जीत हासिल करने के लिए सबकुछ करेगा.

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन ने दुनिया को अपने प्रतिरोध के जज्बे से प्रेरित और एक किया है.

उन्होंने कहा कि जब तक रूसी कातिलों को सज़ा नहीं दी जाएगी, यूक्रेन नहीं रुकेगा.

यूक्रेन के कई शहरों में रूसी हमले के एक साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

इनमें बूचा शहर भी शामिल है जहां व्लादिमीर पुतिन की फौज पर मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने के आरोप हैं.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के लिए यूक्रेन पर रूस का हमला अब तक के सबसे कठिन संघर्ष में तब्दील हो गया है.

संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार रात को रूस की आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें युद्ध खत्म करने और रूस से फौज वापस बुलाने की अपील की गई है.

वहीं, इस बीच रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने सुझाव दिया है कि रूसी सेना को यूक्रेनी सैनिकों को पोलैंड की सीमा तक धकेल देना चाहिए.

दमित्री मेदवेदेव इस समय रूस की सुरक्षा काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन हैं.

उन्होंने ये बयान रूसी हमले के एक साल पूरे होने के मौके एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया.

उन्होंने कहा कि जीत हासिल की जाएगी लेकिन ये भी महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन में रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया जाए.

दमित्री मेदवेदेव ने ये भी कहा कि इसका मतलब ये भी है कि रूस पर मंडरा रहे ख़तरे को पोलैंड की सीमाओं तक पीछे धकेल दिया जाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट