अंतरराष्ट्रीय

दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत, 1904 में हुआ था जन्म
18-Jan-2023 7:51 PM
दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत, 1904 में हुआ था जन्म

 

फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन की 118 साल की उम्र में मौत हो गई है. उन्हें दुनिया का सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति माना जाता है. उनके नर्सिंग होम के प्रवक्ता ने मंगलवार को उनकी मौत की जानकारी साझा की.

उनका जन्म दक्षिणी फ़्रांस में 1904 में हुआ था. वो दो विश्वयुद्धों की गवाह रहीं और साल 1944 में जब वो नन बनीं तो उन्हें नाम मिला सिस्टर एंड्रे. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन कैथोलिक संप्रदाय की सेवा में लगा दिया.

वो प्रोटेस्टेंट परिवार से आती थीं, लेकिन 26 साल की उम्र में कैथोलिक बनीं और इसके 15 साल बाद कैथोलिक चर्च का हिस्सा बन गईं. एंड्रे ने एक बार रिपोर्टर्स को बताया था कि उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में भी हिस्सा लिया था और सुरक्षित लौटने पर उन्हें बहुत खुशी हुई थी.

आंख की रोशनी ख़त्म होने और हर समय व्हीलचेयर के सहारे रहने वाली सिस्टर एंड्रे अन्य बुज़ुर्गों का ख्याल रखती थीं. उनमें ऐसे बहुत से लोग थे जो उनसे कम उम्र के थे.

बीते अप्रैल में उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि “लोग कहते हैं कि अधिक काम से लोग मर जाते हैं लेकिन मेरे लिए यही ज़िंदा रहने का कारण रहा, मैं 108 साल की उम्र तक काम करती रही.”

बीते अप्रैल में ही 119 साल की जापानी महिला केन तनाका की मौत के बाद गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में सिस्टर एंड्रे को दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट