अंतरराष्ट्रीय

सेना का ग़ैर-सियासी होना लोकतंत्र को मज़बूत करेगा: पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा
28-Nov-2022 2:02 PM
सेना का ग़ैर-सियासी होना लोकतंत्र को मज़बूत करेगा: पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा

wikipedia photo


पाकिस्तान, 28 नवंबर । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने कहा है कि सेना को ग़ैर-सियासी रखने के उनके बयान को कुछ लोग नकारात्मक तरीक़े से देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनपर निजी हमले किए जा रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि यह फ़ैसला पाकिस्तान में लोकतंत्र को मज़बूत करने में एक अहम रोल अदा करेगा.

जनरल बाजवा ने कहा कि ऐसा करने से देश की संस्थाओं को अपना काम प्रभावी तरीक़े से करने में मदद मिलेगी.

गल्फ़ न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू

में उन्होंने यह बातें कहीं.

जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं और उनकी जगह पर जनरल आसिम मुनीर सेना प्रमुख होंगे.

पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि सेना राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप करती है लेकिन साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया था कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.
गल्फ़ न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना हमेशा से ही राष्ट्र के नीतिगत फ़ैसलों में निर्णायक भूमिका निभाती रही है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सियासत में सेना की पिछली भूमिका के कारण सेना को जनता और राजनीतिज्ञ दोनों की तीव्र आलोचना का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा यक़ीन है कि सेना को राजनीति से दूर रखना लंबे समय में पाकिस्तान के लिए नेक शगुन साबित होगा.
उनके अनुसार इससे राजनीतिक स्थिरता भी क़ायम होगी और सेना एंव जनता के बीच रिश्ते भी मज़बूत होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट