अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के मेरीलैंड में हादसे के बाद बिजली के तारों में फंसा विमान, कोई हताहत नहीं
28-Nov-2022 10:18 AM
अमेरिका के मेरीलैंड में हादसे के बाद बिजली के तारों में फंसा विमान, कोई हताहत नहीं

गैथर्सबर्ग (अमेरिका), 28 नवंबर। अमेरिका के मेरीलैंड काउंटी में रविवार शाम एक छोटा विमान बिजली के तारों में फंस गया। हालांकि हादसे में विमान में सवार दो यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों द्वारा विमान को निकालने के दौरान आसपास के इलाकों में बिजली कटौती करनी पड़ी।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि एक इंजन वाला विमान, जो व्हाइट प्लेन्स, एन.वाई. से रवाना हुआ था, रविवार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली के तारों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने कहा कि विमान में दो लोग सवार थे।

पीट पिरिंगर, मोंटगोमरी काउंटी फायर एंड के मुख्य प्रवक्ता, रेस्क्यू सर्विस ने ट्विटर पर कहा कि विमान में सवार लोग सुरक्षित हैं और बचावकर्ता उनके संपर्क में थे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा था कि विमान में तीन लोग थे लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि दो लोग थे।

एफएए ने विमान की पहचान मूनी एम20जे के रूप में की है। (एपी)


अन्य पोस्ट