अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर पर निलंबित खाते फिर से शुरू करने को लेकर एलन मस्क ने किया ट्वीट
24-Nov-2022 9:11 AM
ट्विटर पर निलंबित खाते फिर से शुरू करने को लेकर एलन मस्क ने किया ट्वीट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट फिर से शुरू करने के बाद ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अन्य निलंबित अकाउंट को लेकर भी ट्विट किया है.

उन्होंने निलंबित अकाउंट को सामान्य माफ़ी की बात कहते हुए एक पोल किया है.

एलन मस्क ने ट्वीट किया, ''क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त न हों?''

कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध हटाने से पहले भी एलन मस्क ने एक ऐसा ही पोल किया था.

उन्होंने पूछा था कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को फिर से शुरू किया जाए या नहीं. उनके पोल में अकाउंट शुरू करने को कुछ प्रतिशत ज़्यादा वोट मिले थे.

अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था.

मौजूदा पोल के बाद भी कुछ और निलंबित ट्विटर अकाउंट फिर से शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

एलन मस्क के ट्वीटर को खरीदने के बाद से ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप या अन्य अकाउंट पर प्रतिबंध हटने की पहले से भी संभावना जताई जा रही थी.

हालांकि, मस्क ने कहा था कि वो कंटेंट मॉडरेशन के लिए एक काउंसिल बनाएंगे. इसके गठन से पहले वो ना तो निलंबित खाते शुरू करेंगे और ना ही कंटेंट को लेकर कोई बड़े फ़ैसले लेंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट