अंतरराष्ट्रीय

चीन: दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री में विरोध प्रदर्शन, कर्मचारियों ने की तोड़फोड़
23-Nov-2022 4:25 PM
चीन: दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री में विरोध प्रदर्शन, कर्मचारियों ने की तोड़फोड़

चीन, 23 नवंबर । चीन में दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये फैक्ट्री चीन के झेंगझोऊ में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मार्च कर रहे हैं.

विरोध कर रहे कर्मचारियों को पुलिस रोक भी रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है.

पिछले महीने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन को फैक्ट्री बंद करनी पड़ी थी, जिसके चलते कुछ कर्मचारी फैक्ट्री छोड़कर चले गए थे.

कर्मचारियों की कमी के चलते कंपनी ने नए लोगों को काम पर रखा और अच्छे बोनस का वादा किया. फैक्ट्री में हुई इन झड़पों पर फॉक्सकॉन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

वीडियो में प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि हमें अपने अधिकारों को बचाना है. कुछ कर्मचारी सीसीटीवी कैमरों और खिड़कियों को रॉड से तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं.

कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन को लाइव स्ट्रीम भी किया है, जिसमें एक कर्मचारी कह रहा है कि फॉक्सकॉन ने हमारा कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया ताकि हमें सब्सिडी न मिले जिसका वादा कंपनी ने किया था. उन्होंने हमें क्वारंटाइन किया लेकिन खाना तक नहीं दिया.

कर्मचारी ने कहा, "अगर उन्होंने हमारी मांगों को नहीं माना तो लड़ाई जारी रहेगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट