अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के साथ शांति नहीं स्थापित करना चाहता भारत : राष्ट्रपति अल्वी का आरोप
18-Nov-2022 9:24 AM
पाकिस्तान के साथ शांति नहीं स्थापित करना चाहता भारत : राष्ट्रपति अल्वी का आरोप

इस्लामाबाद, 18 नवंबर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारत उनके देश के साथ सहयोग को नजरअंदाज कर ‘‘शांति नहीं स्थापित’ करने की नीति अपना रहा है।

अल्वी ने यहां ‘मार्गला संवाद’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी तरफ से समाधान निकालने की कोशिश करता रहा है लेकिन यह खेदजनक है कि भारत, पाकिस्तान के साथ मित्रता और सहयोग नहीं कर रहा है।

अल्वी ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान के साथ कोई शांति नहीं स्थापित करने की नीति है।’’

उन्होंने कहा कि संघर्षों को रोकने की कोशिश में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति एक प्रमुख औजार हो सकती है तथा उन्होंने उभरते देशों को वीटो का अधिकार देने के विचार का विरोध किया।

भारत ने कहा है कि वह ऐसे वातावरण में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है जो आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा से मुक्त हो। (भाषा)


अन्य पोस्ट