अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार की सेना ने पूर्व ब्रितानी राजदूत विकी बोमेन समेत रिहा किए 6000 कैदी
17-Nov-2022 1:48 PM
म्यांमार की सेना ने पूर्व ब्रितानी राजदूत विकी बोमेन समेत रिहा किए 6000 कैदी

म्यांमार, 17 नवंबर । म्यांमार की सेना ने गुरुवार को छह हज़ार कैदियों को रिहा किया है जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि पूर्व ब्रितानी राजदूत विकी बोमेन, जापानी पत्रकार तोरू कूबोता और आंग सान सू ची की अपदस्थ सरकार के ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार शॉन टर्नेल को रिहा किया गया है.

साल 2002 से 2006 तक राजदूत रहीं बोमेन को अगस्त में उनके पति के साथ हिरासत में ले लिया गया था. वह एक ऐसे पते पर रह रही थीं जो उनके विदेशी नागरिक पंजीकरण दस्तावेज़ पर दर्ज पते से अलग था. और उन्होंने इस बारे में जानकारी भी उपलब्ध नहीं करवाई थी.

बोमेन को उनके पति के साथ शुरुआती हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया था.

बोमेन के पति तेन लिन एक प्रसिद्ध कलाकार हैं जिन्हें बोमेन के साथ ही रिहा कर दिया गया है

एएफ़पी के पत्रकार ने बताया है कि इस घोषणा के बाद यंगून स्थित इनसेन कारावास के बाहर रिहा होने वालों के परिजन जुटने लगे हैं. (bbc.com/hindi)
 


अन्य पोस्ट