अंतरराष्ट्रीय

क़तर ने पत्रकार का लाइव प्रसारण रोका, फिर मांगी माफ़ी
17-Nov-2022 10:42 AM
क़तर ने पत्रकार का लाइव प्रसारण रोका, फिर मांगी माफ़ी

@RasmusTantholdt


फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन खाड़ी के देश क़तर में हो रहा है. बुधवार को वहां कवरेज के लिए पहुँचे डेनमार्क के एक टीवी क्रू को ज़बरदस्ती ब्रॉडकास्टिंग से रोका गया.

इसके बाद फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के आयोजकों ने डेनिश पत्रकार से माफ़ी मांगी है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में डेनमार्क के टीवी 2 के रिपोर्टर रास्मस टेंथॉल्डट अपने स्टूडियो से लाइव जुड़े हुए हैं.

ठीक तभी क़तर के सिक्यूरिटी गार्ड वहां आते हैं और ब्रॉडकास्ट बंद कर देते हैं.

रास्मस को वीडियो में सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है. वे अपने कार्ड और परमिट दिखा कर अपना पक्ष रख रहे हैं.

क़तर की एक वेबसाइट अल-आइन ने लिखा है कि क़तर ने डेनमार्क के टीवी क्रू से उस घटना के लिए माफ़ी मांग ली है.

पत्रकार रास्मस ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.

उन्होंने लिखा है, “अब हम से क़तर इंटरनेशनल मीडिया ऑफ़िस ने माफ़ी मांग ली है.”

अल-आइन ने भी जो कुछ हुआ उसे शर्मनाक बताया है.

वेबसाइट ने वर्ल्ड कप के आयाजकों से लिखा है ‘डेनमार्क के पत्रकारों को लाइव के दौरान कुछ दिक्कत आई है. जब ये सुनिश्चित हो गया कि उनके पास कवरेज़ की अनुमति थी तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने पत्रकार से वहीं माफ़ी मांग ली.' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट