अंतरराष्ट्रीय

चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'युद्ध के लिए तैयार हो जाओ'
09-Nov-2022 4:52 PM
चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'युद्ध के लिए तैयार हो जाओ'

चीन, 9 नवंबर । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 'युद्ध के लिए तैयार रहने' का आदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ती अस्थिरता का सामना कर रही है. इसे देखते हुए उन्होंने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी को अपनी क्षमता बढ़ाने, युद्ध की तैयारी और युद्ध लड़ने को आदेश दिया है.

69 साल के शी जिनपिंग को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख नियुक्त किया गया है.

शी जिनपिंग एक साथ तीन सबसे शक्तिशाली पदों पर हैं. वे पार्टी और सेना प्रमुख हैं साथ ही चीन के राष्ट्रपति भी हैं. हाल ही में वे तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को उन्होंने सीएमसी के संयुक्त अभियान कमान केंद्र का निरीक्षण किया.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि चीन की पूरी सेना को युद्ध की तैयारी, लड़ने और जीतने की क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी सारी शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट