अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान पर हमले की जांच शुरू, पुलिस ने सील किया इलाक़ा
04-Nov-2022 10:04 AM
इमरान ख़ान पर हमले की जांच शुरू, पुलिस ने सील किया इलाक़ा

BBC


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर गुरुवार शाम हुए जानलेवा हमले की जांच शुरू कर दी गयी है.

जांचकर्ताओं ने वज़ीरावाद के उस इलाके को सील कर दिया है, जहां कल शाम उन्हें गोली मारी गयी थी.

लॉन्ग मार्च के कंटेनर की घेराबंदी कर दी गयी है. ये एक टू-वे रोड है जिसमें एक तरफ़ का ट्रैफ़िक रोक दिया गया है.

जांच करने वाली टीम ने कंटेनर के सामने और बाएं तरफ़ की स्टील शीट को काटा है. अधिकारियों ने बताया है कि कंटेनर की स्टील शीट को इसलिए काटा गया है क्योंकि इसमें गोलियां फंसी हुई थीं. इन गोलियों की फोरेंसिक जांच करके पता लगाया जाएगा कि इन्हें किस तरह की बंदूक से चलाया गया था.

फोरेंसिक जांच में पता लगाया जाएगा कि ये गोली हमलावर से बरामद की गई बंदूक से ही चलाया गया था या किसी अन्य बंदूक से चलाया गया था.

इस क्षेत्र से गुज़रने वाले लोग रुक-रुक कंटेनर देख रहे हैं लेकिन वे मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फ़वाद ख़ान ने भी इस हमले में इस्तेमाल की गई बंदूक को लेकर कयास लगाए हैं.

उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा है - ये इमरान ख़ान की हत्या करने की एक सुनियोजित साजिश थी. हमलावर ने पीटीआई के नेतृत्व और इमरान ख़ान को मारने की योजना बनाई थी. ये नौ एमएम की बंदूक नहीं थी. ये एक ऑटोमेटिक हथियार से एकाएक निकली गोलियां थीं. इसमें दो राय नहीं हैं कि इमरान ख़ान इसमें बाल-बाल बचे हैं. (bbc.com/hind)


अन्य पोस्ट