अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान पर हमले में संदिग्ध का बयान लीक, पूरा थाना सस्पेंड
04-Nov-2022 8:31 AM
इमरान ख़ान पर हमले में संदिग्ध का बयान लीक, पूरा थाना सस्पेंड

इमरान ख़ान पर हमले में संदिग्ध का बयान लीक हो गया है. इस मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने संज्ञान लिया है.

उन्होंने संबंधित थाने के एसएचओ समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है.

पंजाब सरकार के मुताबिक संबंधित थाना के अधिकारियों और सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन का फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में परवेज इलाही ने बयान लीक होने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

उन्होंने पंजाब प्रांत के आईजी को गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

परवेज इलाही ने आईजी पंजाब को जांच कर घटना के कारणों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है. (bbc.com/hind)


अन्य पोस्ट