अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन-रूस युद्ध: बाइडन ने तेल कंपनियों को दी चेतावनी
01-Nov-2022 4:00 PM
यूक्रेन-रूस युद्ध: बाइडन ने तेल कंपनियों को दी चेतावनी

अमेरिका, 1 नवबर । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तेल कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए उन पर यूक्रेन रूस युद्ध का फायदा उठाने का आरोप लगाया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर तेल कंपनियां तेल के दामों को नहीं घटाएंगी तो वह उन पर टैक्स का दबाव बढ़ा सकते हैं.

बता दें कि शीर्ष तेल कंपनियों एक्सॉनमोबिल और शेवरॉन ने कुछ दिनों पहले अपनी कमाई के नतीजे सार्वजनिक किए हैं.

इन नतीजों में कंपनियों को यूक्रेन - रूस युद्ध के दौर में बंपर कमाई होने की जानकारी सामने आई है.

यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से दुनिया भर में तेल कीमतों से लेकर प्राकृतिक गैसों के दामों में भारी उछाल दर्ज किया गया है.

बाइडन ने कहा है कि इन कंपनियों को युद्ध की वजह से भारी फायदा हुआ है.

इसके साथ ही बाइडन ने कहा है कि अब वक़्त आ गया है कि ये कंपनियां युद्ध से फायदा उठाना बंद करके अमेरिकी लोगों को राहत पहुंचाएं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट