अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
TWITTER/PTI
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के चीफ़ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को अपना 'लॉन्ग मार्च' रोक दिया है.
इमरान ख़ान के कंटेनर से कुचल कर एक रिपोर्टर की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने अपना 'लॉन्ग मार्च' रोक दिया है.
रिपोर्टर की मौत पर शोक जताते हुए इमरान ख़ान ने ट्वीट किया और कहा, "इस भयावह घटना से मैं सदमे में हूं. चैनल पांच के रिपोर्टर सदफ नईम का आज हमारे मार्च के दौरान इंतकाल हो गया. मेरे पास दुख जताने के लिए शब्द नहीं हैं. इस दुख की घड़ी में मेरी दुआ उनके परिवार वालों के साथ है. लिहाज़ा मैंने आज अपना मार्च रोक दिया है."
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक़ स्थानीय टीवी चैनल 'चैनल पांच' की एक रिपोर्टर सदफ़ नईम की इमरान ख़ान के कंटेनर से कुचल कर मौत हो गई.
इमरान ख़ान ने मार्च के कुछ वीडियो ट्वीट किए हैं. इसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हुए दिखाए गए हैं.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस हादसे के बाद सदफ़ नईम के परिवार वालों के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय मदद का एलान किया है.
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज़ इलाही ने भी सदफ़ के परिवार को 25 लाख रुपये देने का एलान किया है. (bbc.com/hindi)