अंतरराष्ट्रीय

सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने कहा है कि राजधानी मोगादिशू में एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास हुए दो कार बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने है कि राष्ट्रपति ने कहा है कि मरने वालों में ऐसी माएं शामिल हैं जिसनी गोद में उनके बच्चे थे.
राष्ट्रपति ने क़रीब 300 घायलों के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है. ये धमाके शनिवार को हुए थे.
राष्ट्रपति ने इन हमलों के लिए चरमपंथी संगठन अल-शबाब को ज़िम्मेदार ठहराया है. चरमपंथ समर्थक वेबसाइट सोमाली मेमो ने ख़बर दी है कि धमाकों की ज़िम्मेदारी इस संगठन ने ली थी.
अल-शबाब, चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा का समर्थक है और बीते कई सालों से सोमालिया की सरकार के साथ हथियारबंद संघर्ष में जुटा हुआ है.
इसी साल अगस्त में मोगादिशू के एक जानेमने होटल में हमला हुआ था जिसके बाद राष्ट्रपति महमूद ने इस संगठन के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान छेड़ दिया था. (bbc.com/hind)