अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी संसद की स्पीकर के पति पर हमले को बाइडन ने बताया ‘घिनौना’
29-Oct-2022 12:37 PM
अमेरिकी संसद की स्पीकर के पति पर हमले को बाइडन ने बताया ‘घिनौना’

अमेरिका, 29 अक्टूबर । अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पैलोसी के पति पॉल पैलोसी पर हुए हमले को देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘घिनौना’ बताया है.

अगले महीने होने वाले मध्यावधि चुनावों के मद्देनज़र एक रैली में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि अमेरिका की राजनीति में बहुत अधिक नफ़रत और अपशब्द बढ़ चुके हैं.

नैंसी पैलोसी के 82 वर्षीय पति पर उनके सैन फ़्रांसिस्को के घर में शुक्रवार की सुबह हमला हुआ था. घर में घुसकर पॉल पर हथौड़े से हमला किया गया था जिसकी वजह से उनके सिर, दाहिने कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं.

ऐसी रिपोर्टें हैं कि घुसपैठिए ने हमले के बाद पॉल से पूछा था कि ‘नैंसी कहां पर हैं?’ 42 साल के हमलावर को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है लेकिन अभी तक उसके उद्देश्यों के बारे में साफ़तौर पर कुछ भी नहीं पता चल पाया है.

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पैलोसी के पति पॉल पैलोसी पर हुए हमले को देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘घिनौना’ बताया है.

अगले महीने होने वाले मध्यावधि चुनावों के मद्देनज़र एक रैली में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि अमेरिका की राजनीति में बहुत अधिक नफ़रत और अपशब्द बढ़ चुके हैं.

नैंसी पैलोसी के 82 वर्षीय पति पर उनके सैन फ़्रांसिस्को के घर में शुक्रवार की सुबह हमला हुआ था. घर में घुसकर पॉल पर हथौड़े से हमला किया गया था जिसकी वजह से उनके सिर, दाहिने कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं.

ऐसी रिपोर्टें हैं कि घुसपैठिए ने हमले के बाद पॉल से पूछा था कि ‘नैंसी कहां पर हैं?’ 42 साल के हमलावर को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है लेकिन अभी तक उसके उद्देश्यों के बारे में साफ़तौर पर कुछ भी नहीं पता चल पाया है.

bbc.com/hindi


अन्य पोस्ट