अंतरराष्ट्रीय

हार के बाद ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति से ये क्या बोले पाक पीएम शहबाज़ शरीफ़
28-Oct-2022 10:29 AM
हार के बाद ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति से ये क्या बोले पाक पीएम शहबाज़ शरीफ़

Twitter/mhanduwe0718061


 

पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच गुरुवार को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

लेकिन सोशल मीडिया पर इस मैच में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से ज़्यादा चर्चा मिस्टर बीन की हो रही है.

इस चर्चा में दोनों देशों के आम सोशल मीडिया यूज़र्स ही नहीं राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हो गए हैं.

ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमरसन डेमबुडज़ो मेंगाग्वा ने अपनी टीम को बधाई देते हुए पाकिस्तान से कहा कि अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.

इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने जवाब देते हुए लिखा है, “हमारे पास असली मिस्टर बीन भले ही न हों लेकिन हमारी खेल भावना असली है. और हम पाकिस्तानियों में वापसी करने की दिलचस्प आदत है. राष्ट्रपति जी, आपको बधाई हो...आपकी टीम ने आज बेहतरीन खेल दिखाया.”

ये मामला पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के फ़ैंस के बीच एक पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है जब पाकिस्तान से एक कलाकार कथित रूप से असली 'मिस्टर बीन' बनकर जिम्बाब्वे गया था.

मिस्टर बीन ब्रितानी अभिनेता रोवान एटकिंसन के कॉमेडी शो का मुख्य किरदार है जो दुनिया भर में लोकप्रिय है.

पाकिस्तानी कॉमेडियन आसिफ़ मोहम्मद इसी किरदार की तरह मेकअप करके एक्टिंग करते हैं.

सोशल मीडिया पर जारी चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो जिम्बाब्वे में उन्होंने असली मिस्टर बीन के रूप में खुद को पेश किया था.

इसे लेकर दोनों देशों के फैंस के बीच तकरार चल रही थी.

मैच से पहले एक फ़ैन ने पीसीबी के ट्वीट पर लिखा था कि “ज़िम्बाव्वे आपको कभी माफ़ नहीं करेगा, आपने एक बार हमारे यहां रोवान एटकिंसन की जगह फ्रॉड पाकिस्तानी मिस्टर बीन भेजा था, हम कल इसका बदला लेंगे, प्रार्थना करिए कि बारिश आपको बचा ले.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट