अंतरराष्ट्रीय

ईरान में पिछले एक महीनों से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है लेकिन अभी भी प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में डटे हुए हैं.
ईरान में ये प्रदर्शन महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुए हैं. 22 वर्षीय अमीनी को 13 सितंबर को मोरेलिटी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद तीन दिनों तक वे कोमा में रहीं और आखिर में उन्होंने तेहरान में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन पर हिजाब नियमों के उल्लंघन के आरोप थे.
हाल के कुछ दशकों में ईरान में ऐसे प्रदर्शन नहीं देखे गए थे. ईरान की सरकार के लिए ये प्रदर्शनकारी बड़ी चुनौती बन गए हैं.
महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में महसा अमीनी की मौत के बाद से, दुनिया भर से मजबूत समर्थन मिल रहा है. जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अन्य देशों में महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. (bbc.com/hindi)