अंतरराष्ट्रीय

चीन-पाकिस्तान अब ये तीन नए प्रोजेक्ट करने वाले हैं
23-Oct-2022 2:41 PM
चीन-पाकिस्तान अब ये तीन नए प्रोजेक्ट करने वाले हैं

चीन, 23 अक्टूबर । लाखों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपेक) के अलावा पाकिस्तान और चीन ने तीन नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने फ़ैसला किया है. दोनों देश द्विपक्षीय रिश्तों को मज़बूत करने के लिए कृषि, विज्ञान और टेक्ऩॉलॉजी के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने द इंटरनेशनल अख़बार के हवाले से जानकारी दी है कि बीजिंग में पाकिस्तान के राजदूत मोइनुल हक ने बताया कि ये तीन प्रोजेक्ट हैं : चीन-पाकिस्तान ग्रीन कॉरिडोर, चीन पाकिस्तान हेल्थ कॉरिडोर और चीन पाकिस्तान डिजिटल कॉरिडोर.

आईटी सेक्टर पर ज़ोर देते हुए हक ने कहा, “सॉफ्टवेयर डेवेलेपमेंट के क्षेत्र में चीन के लिए हम अहम साबित होंगे. इसलिए हम आईटी सेक्टर से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर बनाने पर कामकर रहे हैं.”

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोजेक्ट अगले महीने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के चीन दौरे के दौरान लॉन्च किए जा सकते है. दौरे को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है.

सीपेक के तहत निवेश

चीन से पाकिस्तान में आने वाला लगभग सारा निवेश सीपेक परियोजनाओं के तहत होता है.

सीपेक' से संबंधित सरकार की वेबसाइट के अनुसार इस समय सीपेक के तहत परियोजनाओं की संख्या 21 है, जिनमें से 10 पर काम पूरा हो चुका है.

इसके अलावा छह परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जबकि अन्य विचाराधीन हैं.

इन सभी निर्माणाधीन या विचाराधीन परियोजनाओं में बिजली (हाइड्रो पावर, सोलर, थर्मल और विंड पावर) की परियोजनाओं की संख्या ज़्यादा है.

इन परियोजनाओं में 70 प्रतिशत पूंजी बिजली में लगायी गयी है और अभी अपूर्ण व विचाराधीन परियोजनाओं में भी बिजली की परियोजनाएं अधिक हैं.

'सीपेक' परियोजनाओं की कुल संख्या के संबंध में सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया था कि इन परियोजनाओं पर लगने वाली राशि 49 अरब डॉलर है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट