अंतरराष्ट्रीय

शी जिनपिंग तीसरी बार चुने गए चीन के राष्ट्रपति
23-Oct-2022 2:00 PM
शी जिनपिंग तीसरी बार चुने गए चीन के राष्ट्रपति

wikipedia photo


चीन, 23 अक्टूबर । शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं. कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन में उन्हें एक बार फिर पार्टी का महासचिव चुना गया.

यह लगातार तीसरी बार है जब शी जिनपिंग पार्टी के प्रमुख चुने गए हैं. अब वो अगले पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे.

एक दशक से सत्ता में बने शी जिनपिंग ने तीसरी बार सत्ता में आकर कई दशकों से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इतिहास बनाया है. उन्होंने अब माओ त्से तुंग की बराबरी कर ली है.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग के निधन के बाद कोई भी नेता तीसरी बार सत्ता में नहीं पहुंचा.

शी जिनपिंग ने पार्टी का प्रमुख चुने जाने के बाद अपनी नई स्टैंडिंग कमिटी का भी ऐलान किया है.

शी जिनपिंग की टीम में ली क़ियांग, शाओ लेजी, वांग ह्यूनिंग, काई की

डिंग शेशियांग और ली शी शामिल हैं. इनमें से ली क़ियांग नए प्रधानमंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने ली केकियांग की जगह ली है.

शी जिनपिंग ने पार्टी का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

उन्होंने कहा कि देश ने अब तक काफ़ी कुछ हासिल किया है और अब हम हर तरह से चीन को एक आधुनिक समाजवादी देश बनाने की ओर अग्रसर होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट